PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर लालू प्रसाद यादव दादा बन गए हैं। आपको बता दें कि ,लालू परिवार में किलकारियां गूंजी है। इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ,ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। इसके साथ ही उनकी बहन रोहणी आचार्य ने भी ट्वीट कर लिखा है कि, आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।
पिछले दिनों जमीन के बदले नौकरी मामले में लगातार ईडी की रेड लालू परिवार पर हुई। ऐसे में लालू यादव ने आरोप लगाया था कि ,उनकी बीमार बहू राजश्री से भी पूछताछ की गई। वहीं राबड़ी देवी भी पटना से दिल्ली गईं क्योंकि राजश्री अस्पताल में भर्ती हुई थी। इधर, तेजस्वी यादव का पुत्री होने के बाद अब उनके परिवार और करीबियों में खुशियों का माहौल बन चुका है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट