द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल के परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद अब विधानमंडल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर एक गाड़ी को चेक किया जा रहा है. चाहे वह फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर हो. गाड़ियों की डिक्की चेक की जा रही है. जो वाहन चालक है उनके पूरे शरीर को पुलिसकर्मी हाथ लगाकर चेक कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शराब की बोतलें मिलने के बाद सदन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कानून की रियल पिक्चर अब सबके सामने आ ही गया है. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि अगर शराब की बोतलें मिल रही है तो यह गलत बात है. इसको लेकर हम मुख्य सचिव और डीजीपी को भी तलब करेंगे.
वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था. अध्यक्ष ने भी आश्वासन दिया था कि कल से बिहार विधानमंडल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो जाएगी. आज से यह नजारा देखने को मिल रहा है. जिसमें सुरक्षा और इतनी कड़ी कर दी गई है. इतने मुस्तैदी से पुलिसकर्मी तैनात है कि एक परिंदा भी विधानमंडल के अंदर पर नहीं मार सकता.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट