PATNA: राजधानी में होने वाले जी-20 की बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसमें 250 पुलिस पदाधिकारी 1000 से अधिक जवान और मजिस्ट्रेट राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर और होटल समेत कार्यक्रम स्थल और आने वाले मार्ग में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
वहीं विधि-व्यवस्था हेमंत सिंह और सिटी एसपी वैभव शर्मा इस कार्यक्रम के दौरान वरीय प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे। यहां तक कि मेहमानों के खाने पीने के जांच के लिए 11 वरीय खाद्य संरक्षण अधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
बता दें कि इस विदेशी मेहमानों को शहर के दो जगह पर भ्रमण करने की तैयारी भी है। इसमें पटना संग्रहालय और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा शामिल है। इधर गंगा नदी में भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। पटना के विदेशी मेहमान को रहने के दौरान 4 दिनों तक गंगा नदी में भी लगातार प्रशासन के द्वारा गस्ती लगाई जाएगी। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर सघन जांच चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए शहर में कई जगहों पर एक्स्ट्रा कैमरे को लगाया जा चुका है जिसके जरिए सुरक्षा व्यवस्था को देखा जाए।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट