RANCHI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में होने वाला है। इसको लेकर टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। क्रिकेट प्रेमी सुबह 6 बजे से ही कतार में लगे हुए। झारखंड के विभिन्न जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं।
सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए मनोज कुमार ने बताया कि लग्जरी टिकट 5500 – 6000 रुपये में मिल रही है। सुबह 6 बजे से हम लाइन में लगे हुए हैं। उसने बताया कि टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देना अनिवार्य है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में होने वाला है। इसको लेकर टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। रांची में होने वाले इस मैच में टिकटों का दाम क्या है यहां देखिए। महिलाओं के लिए दो और पुरुषों के लिए चार टिकट की खिड़की उपलब्ध है। टिकट खरीदने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन हैं। पुरुषों के लिए टिकट खरीदने के लिए चार खिड़की उपलब्ध है। वहीं, महिलाओं के लिए दो खिड़की उपलब्ध है।
व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से 35 जवान तैनात है। मैच की टिकट 8 अक्टूबर तक बिक्री की जाएगी। टिकट काउंटर सुबह 9 बजे से 4 बजे तक खुली रहेगी। बीच में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा। एक व्यक्ति केवल तीन टिकट खरीद सकता है। टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देना अनिवार्य होगा। मैच की तैयारियां पूरे जोड़ शोर से चल रही हैं।
1100 से 10000 तक की मिलेगी टिकट, विभन्न टियर की दरें
विंग ए – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग ए – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग बी – लोअर टियर – 1900 रुपये
विंग बी – अपर टियर – 1500 रुपये
विंग सी – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग सी – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग डी – लोअर टियर – 1800 रुपये
विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये
प्रीमियम टेरेस – 2000 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉर्पोरेट बॉक्स – 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉर्पोरेट लाउंज – 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एम एस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर
लग्जरी पार्लर (ईस्ट) – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट