द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वज्रपात से बिहार में अब तक 100 से अधिक लोगों मौत हो चुकी है, वहीं मंगलवार को वज्रपात से मंगलवार को सारण पांच, पटना दो, नवादा दो, लखीसराय व जमुई में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं प्रदेश में दो जुलाई तक मनसून की बारिश जारी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो बुधवार व गुरुवार को राजधानी पटना में बादल के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने भी भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. जुलाई में भी राज्य में अच्छी बारिश होगी. जून में तो सामान्य से दोगुनी बारिश हुआ है. विभाग के मुताबिक पटना में बादल छाए रहने की वजह से आज और कल बारिश की पूरी संभावना है.