द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बारिश के बाद बाढ़ के साथ साथ वज्रपात ने अपना असर दिखाना कम नहीं किया है. बिहार के कुल चार जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. वज्रपात के कारण जिन जिलों में मौतें हुई है उनमें शेखपुरा तीन, जमुई तीन, सीवान एक और बेगूसराय में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
वज्रपात से मरने वालों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया है. साथ ही मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मौसम खराब होने के कारण सीएम नीतीश ने लोगों से अपील भी की है कि बेवजह बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा है कि वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें.