PATNA: हरियाणा के फरीदाबाद इलाके के मेनटाउन में रहने वाली एक ही घर की तीन बहने अपने अपने माता पिता द्वारा जबरन शादी करवाए जाने की कारण घर पर पिछले 20 फरवरी को भाग निकली और इन तीनों युवतियों के घर से भाग जाने की कंप्लेन इन तीनों के माता-पिता ने फरीदाबाद थाने में की और फरीदाबाद की पुलिस ने जब इस पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया तो फरीदाबाद से भागी हुई इन तीनों लड़कियों का लोकेशन पटना में मिला ।
लोकेशन के आधार पर पटना पहुंची फरीदाबाद थाने की पुलिस ने कदम कुआं थाने की पुलिस से इस पूरे मामले में सहयोग लिया तब जाकर घर से भागकर काम की तलाश में जुटी इन तीनों लड़कियों को दरियापुर इलाके के एक मकान से रेस्क्यू किया गया ।।
रेस्क्यू किए जाने के बाद कदम कुआं थाने पहुंची तीनों युवतियों ने पुलिस के समक्ष यह जानकारी दी कि वह तीनों बालिग है और इन तीनों के माता-पिता जबरन इन पर शादी का दबाव बनाते हैं और कहीं ना कहीं यह तीनों लड़कियां अभी शादी ना कर कर अपने कैरियर को बनाने में जुटी भी हैं।
बावजूद इसके माता-पिता और घरवाले इन तीनों को अक्सर शादी का दबाव डालकर टॉर्चर किया करते हैं। कहीं ना कहीं माता-पिता और परिजनों के द्वारा लगातार किए जा रहे टॉर्चर से आहत होकर यह तीनों लड़कियां ट्रेन के जरिए फरीदाबाद से भागकर पटना पहुंची।
जहां एक-दो दिन पटना स्टेशन इलाके के एक पुल के नीचे की झोपड़ी में इन लोगों ने अपने दिन काटे और फिर उसी झोपड़ी वाले की मदद से इन तीनों ने कदम कुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में किराए का मकान ले रखा था जहां जाकर यह काम की तलाश में जुटी थी। फिलहाल रेस्क्यू किए गए इन तीनों लड़कियों को कदम कुआं थाने की पुलिस ने सकुशल हरियाणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है ।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट