पाकुड़: नगर थाना के सामने मार्केट कॉम्प्लेक्स क्वारंटाइन सेंटर से शनिवार की देर रात कोरोना संक्रमित तीन कैदी फरार हो गए। तीनों सजायाफ्ता कैदी हैं। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की नींद उड़ गई। फरार संक्रमित कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रविवार सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सीमावर्ती इलाके के चेकपोस्टों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव के पास से एक कैदी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दो कैदियों की तलाश जारी है।