PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस को चकमा देकर तीन कैदी फरार हो गए। बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ जेल से सिविल कोर्ट में पेशी लाए गए तीन कैदियों ने सिपाही पर हमला कर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार धक्का देने के कारण सिपाही का हाथ टूट गया।
कैदियों के फरार होने के बाद कोर्ट कैम्पस में अफरा तफरी का माहौल हो गया। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार कैदी को दबोचने के लिए पुलिस ने आननफानन में अभियान चलाया है। मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना के साथ टाउन डीएसपी ने कैदियों की धडपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। अपराधी कोर्ट के बगल में मौजूद कान्वेंट स्कूल की दीवार फांद कर फरार हो गए।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट