बिहार: भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा नवगछिया के अम्भो हाल्ट के पास हुआ है। जब एक माँ अपनी बेटी के साथ नाती को डॉक्टर के पास उपचार कराने के लिए खगड़िया जा रही थी तब यह दुःखद घटना घटी.एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। वही मृतकों की पहचान नवगछिया के महादतपुर निवासी रेखा देवी, उनकी बेटी पूर्णिया के ग्वालपाड़ा निवासी धर्मशीला देवी और डेढ़ वर्षीय राजवीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्षीय राजवीर की तबीयत खराब होने के बाद दोनों मां-बेटी उसे डॉक्टर से दिखाने के लिए खगड़िया जा रही थीं। अम्भो हाल्ट से ट्रेन पकड़ने के लिए दोनों मां-बेटी राजवीर को लेकर पटरियों पर चलते हुए हाल्ट जा रहे थे। इसी दौरान कटिहार से बरौनी की तरफ जा रही मालगाड़ी ने तीनों को रौंद डाला।
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपीएफ ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
-अजित कुमार की रिपोर्ट