पटना ब्यूरो
रोहतास: जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से लोग भयभित होने लगे हैं। बुधवार को भी तीन नये कोरोना के मरीज मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। प्रवासी मजदूरों में भी कोरोना का संक्रमण मिलना शुरू हो गया है। बिक्रमगंज में दो व एक सूर्यपुरा में कोरोना मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि अस्पताल अधीक्षक ने की है। उन्होंने बताया कि अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है। मई माह में भी कोरोना मरीजों की संख्या अच्छा खासा बढ़ा है। प्रत्येक दिन मिल रहे मरीजों के कारण जिलावासी भयभीत होने लगे हैं। जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी सतर्कता जरूरी है। अब गांवों में भी लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर उसकी घेराबंदी शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारी माइक से अलाउंस भी शुरू कर दिए हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं।
जिन प्रवासी मजदूर में कोरोना संक्रमण मिल रहा है, उसे भी संबंधित क्वारंटाइन केन्द्र से अलग करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्हें अस्पतालों में आईसोलेट करने की भी कवायद शुरू कर दिया गया है। प्रशासन यह भी पता लगा रहा है कि कोरोना पीड़ितों का किस-किस से उनका संपर्क है। जिसके आधार पर उन्हें क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।सदर असप्ताल के उपाधीक्षक डा केएन तिवारी ने बताया कि तीन नये कोरोना मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। प्रत्येक दिन जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं।