कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार ने तय कर रखा है कि दूसरे राज्यों से आने वालों को यहां कोरोना का जांच कराना अनिवार्य होगाय़ इसी कड़ी में कांग्रेस के तीन विधायकों ने दिल्ली से वापस आने पर अपना जांच कराया। विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और राजेश कश्यप का रांची में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। तीनों ही विधायक का कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। मौके पर विधायकों ने कहा कि वह कोरोना के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जांच कराना जरुरी समझा क्योंकि यह सरकार के आदेश में शामिल है। विधायकों ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक सभी होम क्वारंटाइन में रहेंगे।