झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 878 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11366 पहुंच गया है. छह संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 110 हो गयी है. 4343 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में 6913 एक्टिव मामले हैं.
कोविड-19 की जांच कर रहे रांची के मंगल टावर स्थित पैथ काइंड लैब से मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को रांची के एसडीओ लोकेश मिश्रा ने लैब का निरीक्षण किया. उन्होंने संचालक को व्यवस्था में बदलाव के सख्त निर्देश दिये. इसके बाद इस लैब में कोरोना की जांच के लिए सैंपल का कलेक्शन बंद कर दिया गया है. फिलहाल इस लैब में कोरोना की जांच नहीं होगी.
