बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। यह तीनों अपराधी बोकारो में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकारो रामगढ़ हाईवे से तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने इन्हें उस वक्त पकड़ा जब ये सभी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद मुदसीर अंसारी और अफजल हुसैन शामिल है। पुलिस ने दोनों के पास से देसी पिस्टल एवं लोडेड मैगजीन समेत 22 हजार रुपये जब्त किए।