इस वक्त एक दुखद खबर भागलपुर से आ रही है. कोरोना बीमारी के बीच भागलपुर में तीन बच्चियां की डूबने से मौत हो गयी है. हादसा जिले के पीरपैंती ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है, जहां बकरी चराने गयी तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. गहरे पानी में पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है. मृतिका के परिजन ने बताया कि हम सभी मजदूरी करने चले गए थे. इसी दौरान प्रत्येक दिन की तरह घर के समीप मैनी नदी को पार कर तीनों लड़कियां कोमली मुर्मू, पिंकी मुर्मू, मिरकु मुर्मू एवं तेलकु मुर्मू बकरी चराने गयी थी.