खगड़िया: बुधवार को जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ और स्थानीय चौथम थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और चालीस जिंदा कारतूस को बरामद किया है। खगड़िया एसपी मीनू कुमारी की माने तो शिकंजे में आए बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है और ये सभी इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
अनिश की रिपोर्ट