RANCHI : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को उड़ाने की धमकी दी गई है। रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर को अज्ञात नंबर से किसी ने फोन कर यह धमकी दी है। बताया गया कि फोन पर एक व्यक्ति रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। एयरपोर्ट प्रबंधन थाने में संबंधित फोन नंबर के साथ फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने करने के लिए आवेदन दिया है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही सीआइएसएफ के जवान अलर्ट हो गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। उधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के निदेशक केएल अग्रवाल ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि रांची एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है। सुरक्षा के सभी मानकों का ख्याल रखा जा रहा है। इसकी सूचना पर यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है। हर रोज की तरह फ्लाइट उड़ान सामान्य है।
एयरपोर्ट से लेकर पार्किंग स्थल तक की बढ़ाई गई सुरक्षा
मालूम हो कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से हर दिन कुल 27 विमान उड़ान भरते हैं। यहां हर दिन करीब साढ़े 7 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। यहां पर करीब आधा दर्जन कंपनियों के विमान उड़ान भरते हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए नए ट्रर्मिनल से विमान उड़ान भरते हैं। यहां पर एक पुराना ट्रर्मिनल भी है, जिसमें एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआइएसएफ का कार्यालय चलता है। यहां पर विशाल पार्किंग की व्यवस्था है, जहां पर किसी भी समय 500 वाहन एक साथ पार्किंग करने की व्यवस्था है। यहां एक और ट्रर्मिनल बनाने की योजना है।
नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नए ट्रर्मिनल का यहां निर्माण कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, धमकी के बाद पार्किंग एरिया की जांच शुरू कर दी गई है। यहां पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध अब कर दिए गए हैं। यहां आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है। सीआइएसएफ के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं।
आरोपित को पकड़ने की तैयारी में जुटी पुलिस
उधर, पुलिस ने कहा है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है, उसकी जांच की जा रही है। यह किसी शरारती तत्व का भी करतूत हो सकती है। वैसे पुलिस पूरी तरह से गंभीर है। जल्द ही धमकी देने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसने धमकी किसके कहने पर और क्यों दी है।
संभव है कि किसी फर्जी सिम कार्ड के सहारे किसी व्यक्ति को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया हो। आरोपित के पकड़े जाने के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट तथा इसके आसपास संदिग्ध दिखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट