PATNA : वरीय पुलिस अधीक्षक को दिनांक – 20.03.23 को संध्या में पटना को खबर मिली कि, किसी अज्ञात के द्वारा सीएम हाउस को उड़ाने की धमकी दी गई है। तत्काल इस संदर्भ सचिवालय थाना में सनहा दर्ज करते हुए जाँच प्रारंभ किया गया। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय थानाध्यक्ष सचिवालय तथा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। वहीं तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि, धमकी देने वाला का लोकेशन गुजरात राज्य के जिला सूरत में है। तत्काल गुजरात पुलिस के सहयोग से इसे पूछताछ हेतु लाया गया।
जिसने अपना नाम अंकित कुमार, विनय कुमार मिश्रा ,साकिन लसकाना जिला सूरत (गुजरात) बताया है। यह जिला वैशाली के मधुसूदन एतवारपुर का निवासी है। प्रारंभिक जाँच में किसी अन्य गंभीर अपराधिक घटना में इसकी संलिप्तता की बात प्रकाश में नहीं आयी है। पटना पहुँचने पर इससे अग्रतर पूछताछ की जायेगी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट