PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को बड़ी धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार पिंटू को फ़ोन कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। इसके लिए इन्हें 10 दिनों तक तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। साथ ही रंगदारियों का कहना है कि डिमांड की गई राशि नहीं दिए जाने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के सांसद को एक महिला ने दो करोड़ रुपये नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी है। सांसद ने इस संबंध में पटना के शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उनके मोबाइल नंबर पर पिछले 7-8 दिनों से एडिट किया आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दो नंबर से भेजकर परेशान किया जा रहा है । और उन्हें तीन अलग-अलग नंबरों से इस तरह की धमकी दी जा रही है।
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट