नंदन निराला, जमुई
जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को हजारों जीविका दिदीयों ने जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज के मनमानी के विरूद्ध बीडीओ कार्यालय में धावा बोल दिया। उत्तेजित जीविका दीदी जीविका सीएम द्वारा राशन कार्ड बनाने हेतु दिये गये आवेदनों को रद्द कर दिये जाने की बातों को लेकर शुक्रवार 10:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक प्रखंड कार्यालय में जमी रही। इस बीच जीविका दीदी के पांच सदस्यीय टीम ने लक्ष्मीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद व अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज से मिलकर राशन कार्ड बनाने में हो रहे पक्षपात एवं जीविका सीएम की लापरवाही, बीपीएम की अनदेखी को लेकर बीडीओ अतुल प्रसाद व अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष राजकुमार से न्याय की गुहार लगाई है और सभी लोग अपने अपने राशन कार्ड बनवाने की मांग रखी। सभी आक्रोशित जीविका दिदीयों को बीडीओ व अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगीं।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार ने महिला पुलिस बल द्वारा जबरन जीविका दीदी को प्रखंड कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। इस बीच महिला पुलिस बल को आक्रोशित जीविका दीदी पर लाठियां भी चलानी पड़ी। आक्रोशित जीविका दीदी के रूख को देखकर बीडीओ अतुल प्रसाद ने इसकी सूचना जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को दूरभाष पर दी। जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और डीएसपी राम पुकार को लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में हो रहे जीविका दीदी के प्रदर्शन को शांत करने एवं उपद्रवियों के उपर विधि सम्मत कारवाई करने हेतु भेजा। मौके पर अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और डीएसपी राम पुकार ने बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से स्थिति का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये। अनुमंडलाधिकारी और डीएसपी ने बताया कि बीडीओ व अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जीविका दीदी को उत्तेजित करने वाले लोगों की पहचान कर, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।