गोवा के रेलवे स्टेशन पर झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों (मछुआरों) की भीड़ उमड़ने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आनन-फानन में सात बजे शाम को खुलने के लिए निर्धारित श्रमिक स्पेशल ट्रेन को आधा घंटा पहले 6:30 बजे रवाना करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में नेशनल फिशर वर्कर्स फोरम ने देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर करीब एक हजार झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की जानकारी देकर इनकी वापसी कराने के लिए मदद मांगी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने जरूरत पड़ी तो फंसे हुए श्रमिकों को एयरलिफ्ट कराने की व्यवस्था करने को कहा है।