BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करते हुये दीप दान किया. बता दें कि, आज के दिन की खास मान्यता होती है कि आज के दिन गंगा स्नान करने और दीप दान करने से पुण्य मिलता है. इसके साथ ही पाप का विनाश होता है. वहीं इस दौरान , कुमारी कन्या ने बताया कि एक माह कार्तिक मास में लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते हैं और सुर्योदय से पहले स्नान करते हुये ओरा वृक्ष में जल चढाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हुये दीप में अनाज व फल देकर मां गंगा को दीप दान करते हैं. जिससे हम लोगों को भगवान अच्छे वर की प्राप्ति कराते हैं. इसी कामना को लेकर हम लोग कार्तिक पूर्णिमा मनाते हैं.
साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गीरी एवं स्थानीय पंडित ने भी बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने एवं गंगा में दीप दान करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं. इसलिये बिहार-झारखंड सहित अन्य जगहों के भक्त गंगा स्नान करने पहुंचते हैं और कहा कि खासकर कुमारी कन्या अपने अच्छे वर की प्राप्ति के लिये यह व्रत करती है. एक माह कार्तिक शुक्ल पक्ष में लहसुन प्याज वर्जित करते हुये सुर्योदय से पहले स्नान करते हुये ओरा वृक्ष में जल चढाती हैं और कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हुये गंगा में फल व दीप दान करते हैं.
व्रत को समापन करने से उनकी सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं. इसलिए खासकर कुमारी कन्या कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिये बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के भक्तों अजगैबीनाथ धाम पहुंची हैं. इसको लेकर नगर परिषद द्वारा गंगा घाट में बेरिकेंटिंग की व्यवस्था, नाव की व्यवस्था एवं साफ सफाई अभियान किया जा रहा था. अंचल अधिकारी शंभु शरण राय द्वारा गंगा घाट में एनडीआरएफ टीम एवं गोताखोर को लगाये गये थे. थाना अध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट सहित चौक बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिससे बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को गंगा घाट सहित अन्य जगहों में कोई परेशानी न करना पड़े.
भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट