पटना : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गया है. 24 सितम्बर को पहले चरण का मतदान हुआ और दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. पटना जिला के पालीगंज प्रखंड में भी आज मतदान शुरू हो गया है. इस प्रखंड के तीन थाना क्षेत्रों पालीगंज और सीगोरी में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिसको लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सुरक्षा का सारा इंतजाम कर रखा है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो इसके लिए सारा इंतजाम किया है. एसएसपी ने बताया कि हर पंचायत में दो सेक्टर बनाए गए हैं, हथियारबंद डीपी जवानों की खास तौर पर तैनाती की गई है. एसएसपी ने यह भी दावा किया है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. सौ से अधिक संख्या में असामाजिक तत्वों की सूची बनाई गई है और सभी को रिटर्न करना पुलिस टीम की प्राथमिकता है. मोटरसाईकिल पेट्रोलिम की व्यवस्था की गई है जिसमें थाना प्रभारी के पास सोलह- सोलह मोटरसाईकिल किवाटी डी गई है, जिससे उन्हें कहीं भी जाने में परेशानी नहीं होगी.
वहीं 128 सामान्य मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है. दो पंचायत मसाढ जलपुरा और महाबलीपुर की विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. मतदान में बाधा डालने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. वोटरों को निजी गाड़ी से मतदान केंद्र पर परिवार के साथ जाने की अनुमति दी गई लेकिन मतदान केंद्र से 200 मीटर पहले वाहन खड़ा कर बूथ पर पैदल जाना होगा. मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. किसी मतदाता को उम्मीदवार या दल के कार्यकर्ता अपने वाहन से बूथ पर लाएंगे तो कार्रवाई होगी.
संजय कुमार की रिपोर्ट