अररिया:- सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले के राशन कार्ड विहीन लोगों को भी तीन माह का अनाज मुफ्त में देने की मांग की है। सांसद ने मंगलावर को डीएम प्रशांत कुमारको पत्र लिखकर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोेना के कारण संपूर्ण जिलावासी कठिन दौर से गुजर रहे है।
विशेषकर गरीब,निशाहय, दैनिक मजदूर ,ठेला, रिक्शा चालक को अपने जीवन यापन के लिए के लिए धैर्य के साथ संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में जिले भर के सभी गरीब ,मध्यमवर्गीय परिवार जिनको पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे परिवार को भी राशन कार्डधारी परिवारकी तरह ही तीन माह का मुफ्त अनाज और एक-एक हजार रुपये आर्थिक अनुदान दिया जाए।

सांसद ने कहा कि वैसे कार्ड धारी है जिनके पास ० रू सांसद प्रदीप कुमार सिंह। राशन कार्ड तो है लेकिन डीलर के पॉश मशीन में इंट्री नहीं है और मशीन द्वारा नॉट एक्जिस्ट बता रहा है जिसके कारण वैसे कार्ड धारियों को परेशानी हो रही है, तत्काल उन्हें भी राशन देने की व्यवस्था की जाए।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि खासकर शहरी क्षेत्र के रिक्शा, ठेला चालक, मजदूर वर्ग के लोगों, कबाड़ी चुनने वालों, खाना बदोस, भीख मांगने वालों को सुखा राशन व सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है |