पटना: 2024 में भाजपा को 50 सीटों में समेत देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने फेसबुक के जरिए करारा पलटवार किया।
नीतीश के दावे हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने लिखा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है, अन्य राज्यों की तो छोड़िए बगल के राज्य झारखंड मे एक भी विधायक नहीं है।
जो पार्टी 28 वर्षों में अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो सकी और जब कोशिश किए तो 40 मे 36 स्थान पर जमानत जब्त हो गई, उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50/540 के नीचे समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है।
आपको बता दे कि जेडीयू भाजपा से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गई है। जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति गर्म है। ऐसे में दो दिनों के जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूरी जदयू भाजपा को लोकसभा चुनाव में 50 सीट पर समेटने की बात कह रही है। जिसके बाद लगातार भाजपा की तरफ से बयानों का सिलसिला जारी है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट
