दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कामय करते हुए ऑस्ट्रेलिया में रिसर्चर्स को जो इंटरनेट स्पीड मिली है, वह Tbps यानी कि टेराबाइट प्रति सेकेंड है. यह इंटरनेट स्पीड इतनी ज्यादा है कि सिर्फ 1 मिनट में 42 हजार जीबी से ज्यादा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आसान शब्दों में कहें तो 1 मेगाबाइट में 10 लाख यूनिट्स डिजिटल इन्फॉर्मेशन होती है और अच्छे ब्रॉडबैंड कनेक्शन से 100Mbps की टॉप स्पीड मिलती है. एक सेकेंड में 100MB डेटा रिसीव होता है. मोबाइल डेटा या वायरलेस कनेक्शन में यह स्पीड 1Mbps से भी कम होती है. जो स्पीड रिसर्चर्स को Tbps में मिली है, उसके एक टेराबाइट में 1000 अरब यूनिट डिजिटल इन्फॉर्मेशन होती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 44.2 Tbps की स्पीड का बना है.
क्या है इतनी स्पीड का मतलब- टेराबाइट प्रति सेकेंड में इंटरनेट स्पीड मिल रही हो तो महज एक सेकेंड में 1000GB डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. इसका मतलब साफ है कि रिसर्चर्स ने एक सेकेंड में 44,200GB डेटा डाउनलोड किया.
आसानी से समझना हो तो इस स्पीड पर 512 जीबी स्टोरेज वाले 86 से ज्यादा और 256 जीबी स्टोरेज वाले 172 से ज्यादा स्मार्टफोन्स का स्टोरेज फुल किया जा सकता है. ऐसा करने में सिर्फ एक सेकेंड का वक्त लगेगा.