दिव्यांशु, मोतिहारी
मोतिहारी: जिले का सुगौली थाना फिर चर्चा में है। खबर के अनुसार सुगौली अंचल के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार के सरकारी क्वार्टर के कमरे से रिश्वत के तीस हजार रुपये बरामद किये गये हैं। एसपी को रिश्वत लेने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ ट्रैप करने के लिए एएसपी और डीएसपी की टीम बनाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर किशोर कुमार पुलिस को देखकर कमरे से कुछ रुपये लेकर फरार हो गये। इंस्पेक्टर पर निलम्बन सहित एफआइआर दर्ज होगी। रिश्वत में दिये गये रूपये का सीरियल नम्बर पहले से ही एसपी के पास मौजूद है। ज्ञात हो कि सुगौली थाना में आपसी खींचतान को देखते हुए थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई ज्वाला सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर किशोर कुमार का तीन दिन पहले एक साथ एसपी ने तबादला किया था। इसके बाद भी रिश्वत के लालच में इंस्पेक्टर सुगौली थाने में जमे थे