GAYA : खबर गया से आ रही है। जहां जीविका दीदियों ने कमाल कर दिखाई है। बता दें सर्व सेवा समिति संस्थान (4एस इंडिया) के द्वारा जीविका दीदियों को सेफ्टी टैंक की सफाई रोबोट के माध्यम से कराने की जानकारी बोधगया में दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में गया जिले के विभिन्न प्रखंडों से जीविका दीदियां शामिल हुई। अक्सर यह देखा जाता है कि सेफ़्टी टंकी सफाई करते वक्त कई कर्मियों की गैस के कारण मौत हो जाती थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए अब रोबोट के माध्यम से सेफ्टी टैंक की सफाई करने की नई पहल की गई है। जो काफी सुरक्षित है। साथ ही होमशेप रोबोट के माध्यम से सेप्टिक टैंक की सफाई की जाएगी। इस संबंध में 4 एस इंडिया के कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने कहा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु विगत कई वर्षों से हमलोग व्यापक रूप से कार्य कर रहे है।
बताते चले कि ,आज रोबोट के माध्यम से सेफ्टी टैंक की सफाई की जानकारी जीविका दीदियों को दी गई। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में जीविका दीदियां पहुंची हैं। जिन्हें रोबोट के माध्यम से टंकी की सफाई की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि रोबोट के माध्यम से टंकी की सफाई बहुत ही कम समय में हो पाएगी।
साथ ही यह पूरी तरह सुरक्षित हुई है. पहले टंकी की सफाई के दौरान कर्मियों की जान चली जाती थी, लेकिन रोबोट के माध्यम से सफाई करना काफी सुरक्षित है। इस संबंध में 4 एस इंडिया के जिला प्रबंधक रजनी भूषण ने बताया कि सेफ्टी टैंक में जो सौट जम जाता है, उसे रोबोट टेक्नोलॉजी के माध्यम से साफ करना ज्यादा कारगर है।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट