कोरोना से बचाव के लिए नित नए तरीके आजमाए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर पटना एम्स ने आईसीयू में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए निगेटिव प्रेशर बेड बनाया है। खास तरह का यह बेड मरीज के खांसने और छिंकने से निकलने वाले संक्रमण को बेड के अंदर ही नष्ट करने के बाद उसे मशीन के माध्यम से आईसीयू के बाहर कर देगा। बाहर की हवा में संक्रमण नहीं होगा और न ही इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान होगा। इसे एयर सिस्टम बेड भी कहा जाता है। एम्स में फिलहाल ऐसे 8 बेड लगाए गए हैं आने वाले समय में इसकी क्षमता बढ़ायी जाएगी।