लॉक डाउनलोड और कोरोना महामारी के बीच भारत मे कई जिंदगी भूख से तरस रही है कई लोग अपने शहर के बजाय दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं इस बीच मुंबई में फंसे हुए कुछ लोग जो सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के थे जो कई दिनों से भूखे थे ओर बिस्किट खा कर ज़िंदा रह रहे थे मुसीबत में फंसे लोगों का आरोप है कि उन्होंने बिहार सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए सम्पर्क साधा लेकिन कोई भी नंबर नही लगा .

मुसीबत के बीच इन लोगो को सीतामढ़ी जिले के राजद के युवा जिला अध्यक्ष रोशन यादव का नम्बर मिला इन लोगो ने रोशन यादव को अपनी आपबीती ओर संकट के बारे में बताया रोशन यादव ने इसकी सूचना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दी तेजस्वी यादव ने एक्शन लेते हुए इन भूखे गरीबों तक अनाज और खाना मुम्बई पहुंचावा दिया.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट