द एचडी न्यूज डेस्क : देश और बिहार में धरना प्रदर्शन का दौर थमने वाला नहीं है. आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लोग धरने पर बैठ जाते हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना की है. एसटीईटी 2019 के सफल अभ्यर्थी अपनी सर्टिफिकेट को लेकर बिहार बोर्ड ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी नारा है कि जन-जन की यहीं पुकार, सर्टिफिकेट दे बिहार सरकार. काफी संख्या में सफल अभ्यर्थी बोर्ड ऑफिस के बाहर धरने पर बैठकर बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
एसटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें केवल आश्वासन दिया जाता है मेरी मांग पूरी नहीं की जाती है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें आश्वासन नहीं नियुक्ति पत्र दिया जाए नहीं तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. सभी छात्र हाथों में देश का तिरंगा और बाहों पर काली पट्टी बांधकर सीएम नीतीश कुमार, बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की.
आपको बता दें कि बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित एसटीईटी 2019 (STET) का रिजल्ट जारी होने के साथ ही एक नए विवाद की शुरुआत हो गई है. विभाग के 37 हजार 447 सीटों की रिक्ति पर सरकार ने 80 हजार 402 अभ्यर्थियों को क्वालिफाइड घोषित कर दिया है. वहीं सरकार के इस निर्णय को मेरिट में शामिल 30 हजार 675 अभ्यर्थियों ने एसटीईटी 2019 विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट