PATNA: हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के मंत्री पद से इस्तीफे ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। हालांकि, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने इस्तीफे के बाद अभी तक ये साफ नहीं किया है कि उनका अगला कदम क्या होगा। संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद अलग-अलग पार्टियों की ओर से बयानबाजी शुरु हो गई है। इसी बीच आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा- “जर्जर किला को ढहने के लिए एक-एक नहीं, बल्कि एक ईंट का खिसकना ही काफी है। यह तो मात्र ट्रेलर है। देखते जाइए, एक के बाद एक दृश्य। जल्दी ही “द एंड” वाला सीन भी आ ही जाएगा।”
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा जब जेडीयू छोड़कर अलग हुए थे तो उन्होंने उसी वक्त कहा था कि महागठबंधन सरकार में सब ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था कि कई विकेट गिरेंगे। धीरे-धीरे अब सब खुलकर सामने आने भी लगा है। उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने के बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी जेडीयू का साथ छोड़ दिया था। कई छोटे पदों पर भी नेता और कार्यकर्ता जेडीयू से अलग हो चुके हैं। अब एक बार महागठबंधन सरकार में संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद बिहार में फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट