पटना ब्यूरो
सुपौल: आम तौर पर जमीन सोना उगलती है। खेती भी जमीन पर ही होती है लेकिन जब जमीन में से दारू निकलने लगे तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही देखने को मिला सुपौल में। दरअसल एसपी मनोज कुमार के आदेश पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर, एसएचओ सुधाकर कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर लक्षमनियां टोल प्लाजा समीप पलार पर मिट्टी खुदाई कर जमीन के नीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। एसडीपीओ गनपति ठाकुर ने बताया की एसपी के निर्देशानुसार एसएचओ सुधाकर कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी कर लक्षमनियां टोल प्लाजा समीप पलार पर मिट्टी के नीचे से गढ़ा खोदकर भारी मात्रा में लाखों रुपये की विदेशी शराब और बीयर बरामद की गयी है।
हालांकि अभी पता नहीं चल पाया है कि किसकी शराब है? छानबीन की जा रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बीच शराब माफ़ियाओं ने इन शराबों को ऊंचे दामों में खपाने के लिए शहर से दूर जमीन खोद कर छुपा दिया था। जिसे सुपौल एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद बरामद किया गया है। शराब बरामदगी के बाद आम लोगों में चर्चा बनी हुई है कि कोरोना महामारी और बिहार में शराब बंदी के बीच आखिर इतनी बड़ी मात्रा में शराब आयी कैसे..?