खगड़िया: पहले से ही बदनाम रही खगड़िया पुलिस पर एक और दाग लगा है। मामला जिले के एससी-एसटी थाना से जुड़ा है। आरोप है कि थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए एक महादलित फरियादी से पैसों की मांग की। बताया जाता है कि जब गरीब फरियादी ने पूरी पैसे देने में लाचारी जतायी तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
दरअसल इलाके में रहने वाले बेलहा के गौतम कुमार को जमीन विवाद की वजह से कुछ लोगों ने दमकी दी और जान से मार देने की बात कही। मामले की शिकायत परने वह थाने जा पहुंचे जहां उनकी मुलाकात थानाध्यक्ष से हुई। प्रभारी ने केस दर्ज करने के एवज में पहले तो पांच हजार रुपये की मांग की जिसके बाद पीड़ित ने किसी तरह ढाई हजार रुपये उन्हें दिया। बात जब शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की हुई तो थाना प्रभारी ने इस बार दस हजार रुपये देने को कहा। पीड़ित महादलित गौतम ने इतने पैसे देने से इंकार किया तो फिर उसे धक्के मारकर थाने से बाहर कर दिया गया।
मामले में पीड़ित गौतम ने इस बारे में पत्र लिखकर जिले के एसपी से शिकायत करते हुए आरोपी थाना प्रभारी की करतूत से अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक विभागीय तौर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई के आदेश नहीं दिए गए हैं।