मोतिहारी: बिहार में एक तरफ कोरोनावायरस है लोग डरे और सहमे हुए तो दूसरी तरफ बाढ़ आने से चारों तरफ लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. समय है आम जनता की सुरक्षा और सहायता करने की लेकिन सुगौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के पार्षद नेसार अहमद के दादागिरी का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि जनाब ने आपदा के वक्त लोगों को राहत तो दिया नहीं लेकिन जब गरीबों ने मदद की गुहार लगाई तो पार्षद अपनी औकात पर आ गए और लोगों को गंदी गंदी गालियां देने लगे.
पार्षद नेसार अहमद को इलाके के लोगों ने इसलिए वोट दिया था ताकि मुसीबत के वक्त वह सरकारी मदद लोगों तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। लेकिन कोरोना के साथ साथ बाढ़ की त्रासदी झेल रही जनता को अब यह बेशर्म पार्षद खुले आम गंदी गंदी गालियां दे रहा है. मदद मांगने वालों को सत्ता का सरूख दिखाकर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी देता दिख रहा है. वार्ड पार्षद के ऐसे व्यवहार के बाद लोगों में काफी आक्रोश है एवं चारों तरफ उनके इस हरकत की आलोचना हो रही है.