मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां एक्टिंग में ही नहीं बिजनेस चलाने में भी खूब माहिर हैं. कई अभिनेत्रियां तो कई कंपनियों की मालिकिन तक हैं. इस लिस्ट में प्रीति जिंटा, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी से लेकर कई दिग्गज अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं.
सुष्मिता सेन
मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रह चुकीं ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन अभिनय के साथ साथ कई तरह के बिजनेस वेंचर भी हैंडल करती हैं. सुष्मिता सेन तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओनर हैं. वह ज्वेलरी ब्रांड की ओनर हैं, जिसके स्टोर भारत समेत दुबई में भी खुले हुए हैं. इसके अलावा सुष्मिता कई होटल और स्पा की मालकिन भी हैं.
लारा दत्ता
मिस यूनिवर्स और मिस कांटीनेटल रह चुकीं ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता मशहूर फिल्म अभिनेत्री के साथ ही सफल बिजनेस वुमेन भी हैं. लारा दत्ता फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और भीगी बसंती फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओनर हैं. इसके अलावा वह फीमेल क्लोदिंग ब्रांड की मालिकिन भी हैं. लारा दत्ता फिटनेस बुक और डीवीडी भी रिलीज करती हैं.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना कई तरह के बिजनेस में रन करती हैं. कई देशों में कैंडल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी की वह मालकिन हैं. वह इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म द ह्वाइट विंडो की ओनर होने के साथ ही फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स की मालिकिन भी हैं. ट्विंकल राइटर भी हैं और उनका नॉवेल मिस फनीबोंस 2015 का बेस्टसेलर बन चुका है.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं और प्रोडक्शन कंपनी की ओनर भी हैं. वह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की मालकिन भी रही हैं. शिल्पा स्पा और सैलून चेन की ओनर होने के साथ ही योगा और फिटनेस वेंचर की मालिकिन भी हैं. वह टीवी प्रेजेंटर के साथ ही टीवी रियलिटी शो की जज भी हैं.
प्रीति जिंटा
खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिजनेस के मामले में नंबर वन खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल क्रिकेट टीम किंग्स इलेविन पंजाब की मालकिन हैं. वह कई इंंटरनेशनल मैग्जींस के लिए कॉलम भी लिखती हैं. इसके अलावा भी वह कई तरह के बिजनेस वेंचर हैंडल करती हैं.
मलाइका अरोड़ा
अपने शानदार डांस मूव्स और आइटम नंबर से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली मलाइका अरोड़ा अभिनय के साथ साथ बिजनेस में भी माहिर हैं. मलाइका अरोड़ा आनलाइन फैशन एसेसरीज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी लेबल लाइफ की को-ओनर हैं. इसके अलावा वह टीवी शो की जज, फैशन एडीटर भी हैं.