KAIMUR : भोजपुरी जगत की बात करें तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में आता है ‘अश्लील गाना ‘,पर ऐसा नहीं है अभी भी कुछ लोग है जो अच्छा गाना निकालते है। दरसरल रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिवास पंचायत के ऊपरी गांव निवासी हर्ष कुमार भोजपुरी जगत में क्षेत्रों में निभा रहें हैं. इतना ही नहीं गांव के लोग गाना सुनकर बोले, ई तो.. खेसारी से भी बढ़िया गाता है.
आपको बता दें कि हर्ष ने पिछले सरस्वती पूजा के अवसर से ही मंच के माध्यम से भक्ती गाना से लेकर हिंदी गाना गाने में अपनी भूमिका निभा रहें हैं। गांव समाज में मधुर संगीत की आवाज से जनता का मनोबल बढ़ा रहें है। वहीं हर्ष कुमार का कहना है कि अगर समाज में कुछ अच्छा करना है तो कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है, ताकि आने वाले समय में जनता के बीच उभरता हुआ चेहरा दिखाइ दें।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट