मुंगेर : जिले में चोरों का आतंक जारी है. बंद पड़े घर से ढाई लाख के जेवरात व 65 से 70 हजार नगद रुपए उड़ा ले गए. गृह स्वामी ने थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मुंगेर जिला में तारापुर थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव में चोरों ने एक बंद पड़े घर से ढाई लाख के जेवरात व 65-70 हजार नगद की चोरी कर डाली.
इस मामले में गृह स्वामी व्यापारी कैलाश तिवारी कि माने तो उनका सारा परिवार रांची गया हुआ था. इसी बीच उनके छोटे भाई का उन्हें अपने फोन आया कि उनके घर के खिड़की के जाली और गेट टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही तारापुर स्थित राजगुरु गांव पहुंचे तो देखा कि उनके बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों के जेवरातों नगद चोरी कर डाली. जिसकी सूचना उन्होंने लिखित रूप में तारापुर थाना को दी है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट