द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन रोड स्थित कबाड़ी मार्केट से चोरी के मोबाइल सोने व चांदी के लॉकेट के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी के पास मोबाइल एवं सोने की दो और चांदी की एक लॉकेट भी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं कोतवाली थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी चोर पटना सिटी के तरफ का रहने वाला है. जिनमें पवन कुमार बबुआ लवकुश कुमार संदीप कुमार और गोलू शामिल है.
आपको बता दें कि स्टेशन पर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. दरअसल, कोतवाली थाने की पुलिस ने जिन पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, वह सभी एक ही गिरोह के सदस्य हैं. बीते कई दिनों से चोरी की लगातार सूचना कोतवाली थाने कि पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद थाना अध्यक्ष ने स्टेशन के पास करी व्यवस्था कर चोरों के गिरोह की पहचान शुरू कर दी. इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ी मार्केट में चोरी के मोबाइल एवं आभूषण के साथ सभी गिरोह के पांच को कोतवाली थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट