जमुई : जमुई के चकाई का जहां स्क्रेट हार्ट मिडिल स्कूल से चोरों ने सोमवार की देर रात लगभग दो लाख रुपया मूल्य का छह कम्प्यूटर सेट चुरा लिया. चोरों ने गेट का ताला तोड़कर धटना को अंजाम दिया. जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य मोरिष मरांड़ी ने बताया कि सबसे अधिक दुख इस बात की है. पिछड़े इलाके के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश है. ये स्कूल की क्षति कम गरीब बच्चों के लिए क्षति ज्यादा है.
नक्सल प्रभावित अति पिछड़े इलाकों में ये स्कूल दशकों से गरीब बच्चों को न केवल शिक्षित कर रहा है. बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी की जानकारी दे रहा है. प्राचार्य ने बताया खासकर क्लास चार से छह तक के बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी देने के लिए छह कम्प्यूटर सेट लगाया गया है. बच्चों को शिक्षक-शिक्षिका के माध्यम से जानकारी दी जा रही थी. ऐसे इलाकों में ये सब संभव नहीं था. फिर भी गरीब बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए काफी प्रयास कर कम्प्यूटर क्लास शुरू की गई थी. ऐसी घटनाओं से दुख पहुंचता है.
घटना की सूचना पर मौके पर प्राचार्य मोरिष मरांड़ी, शिक्षिका सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर गीता, कम्प्यूटर शिक्षक निकोलस मुर्मू, शिक्षक समिर हसन पहुंचे. जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने दिवाल फांदकर प्रवेश किया और कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर छह कम्प्यूटर सेट चुरा ले गए. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है
विजय कुमार की रिपोर्ट