द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में लॉकडाउन के बाद लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. चोर मंदिर को भी निशाना बनाए. गोरिया मठ माता मंदिर में चोरों ने माता के कई जेवर और दान पेटी में रखें सभी रुपए लेकर फरार हो गए. पुजारी ने बताया कि ताला तोड़कर पूरे घटना को अंजाम दिया गया. गर्दनीबाग पुलिस को सूचना दी गई है. हालांकि कितने का जेवर और पैसे हैं इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
खुशी रंजन की रिपोर्ट