द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना स्थित वेंकटेश मोटर एग्जीबिशन रोड में ई-रिक्शा शोरूम जो 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन में बंद था. उसमें शनिवार को जब साफ-सफाई करने के उपरांत खोला गया तो उसमें देखा गया कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ताले को तोड़ी गई है. अलमारी को तोड़ कर 15000 रुपए की निकासी की गई. साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के तार को भी चोरों के द्वारा काट लिया गया है.
आपको बता दें कि इसकी सूचना थाना प्रभारी गांधी मैदान को दी गई है. प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द इसकी जांच कराई जाए. जिस लोगों ने इसकी साजिश की है उसको पकड़ने की कोशिश की जाए. ये जानकारी मालिक आनंद पुष्कर ने दी है.