PATNA : राजधानी पटना में दिन पर प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहे है. मानो क्राइम करना उनके के लिए आम बात हो. दरअसल, ताजा मामला पटना के श्री कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र का है जहां पैसा से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, चिल्ड्रेन पार्क के पीछे पोस्ट ऑफिस के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मिलिट्री जवान चितरंजन कुमार के पास से पैसों से भरा बैग छीना और फरार हो गए. जिसके बाद दौड़ते-दौड़ते चितरंजन कुमार थाना पहुंचे और मामले को लेकर पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है.
बता दें कि, सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की साफ तौर पर पहचान की जा सकती है. मिलिट्री जवान के मुताबिक, उस बैग में 1 लाख 20 हजार रुपये थे. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि, पुलिस अपराधियों का मनोबल तोड़ पाती है या नहीं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट