द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में चोरों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते नजर आ रहे हैं. शातिर चोरों ने एक बार फिर राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र कॉलोनी मोड़ स्थित आवास पर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित राजेश गुप्ता बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साले है. जहां चोरों ने उनके बाइक पर हाथ साफ कर दिया है.
हालांकि चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो शातिर बाइक चोर किस तरह से बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बनते हैं. बहरहाल, इस पूरे मामले की जानकारी कंकड़बाग थाना को दे दी गई है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बहरहाल देखा जाए तो राजधानी में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस कहीं न कहीं विफल साबित हो रही है. बाइक चोरों के हौसला बुलंद होते नजर आ रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट