पटनासिटी : राजधानी पटना में लगातार जिस तरह से चोरी की घटना का वारदात सामने आ रहा है. जिस वजह से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है. जिस तरह से चोर बेहिचक चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस भी अनजान बैठी है. वहीं एक बार फिर पटनासिटी में चोरी की घटना सामने आई है.
बीती रात अगमकुआँ थाना क्षेत्र के शीतला मन्दिर के समीप जी.एस.हेल्थ केयर दवा गोदाम से सैकड़ो कार्टून भरे दवा को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया. चोरी की पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. प्रोप्राइटर हर्षराज ने बताया कि गोदाम का ताला तोड़कर चार पाँच की संख्या में आए. चोरों ने दवा से भरा करीब सैकड़ो कार्टून चोरी कर लिया. जिसका लागत करीबन 15 से 20 लाख रुपया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोर की पहचान करने में जुटी है.
गौरतलब है कि इनदिनों पटना के अगमकुआँ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार घट रही है. सोमवार को कुम्हरार में देवी के गहना और पैसा चोरी हुआ और आज 15 से 20 लाख का दवा चोरी हो गई. जिस वजह से इस घटना से इलाके में लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है.
संजय कुमार की रिपोर्ट