मुंगेर : जिले में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी. जमालपुर थाना से महज दो-तीन सौ गज की दूरी पर स्थित हरि ओम नगर में पुलिस वाले के ही घर में लाखों रुपए जेवरात एवं नगद चोरी की. जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर श्रीराम पेट्रोल पम्प के बगल में बने पिछले चार दिनों से खाली पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. जबकि मुख्य पथ होने के कारण वाहनों का आवागमन और गस्ती वाहन के लगातार गस्त होने के बाद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

आपको बता दें कि आश्चर्य की बात तो तब हुई. जब पता चला कि इस घर में तीन भाई सुधीर कुमार सुमन (बिहार पुलिस ), सुनील कुमार सुमन (सीआरपीएफ) और मुकेश कुमार मुकुल (बीएसएफ) में कार्यरत है. इतना ही नहीं घर के बहार बिहार पुलिस का बोर्ड भी लगा लगा था तब भी चोरों ने बिना किसी भय के चोरी की घटना को अंजाम दे डाला.

सुनील कुमार सुमन ने बताया कि उनका पूरा परिवर उनके बड़ेके बाबू (बड़े पिताजी) के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पिछले चार दिनों सेहवेली खड़गपुर के बरुई गांव गए हुए थे. आज सुबह ही पड़ोसी ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद घर आकर देखा तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ था साथ ही आलमीरा भी टूटा हुआ था. साथ में बक्सा का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अनुमान के मुताबिक, लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवरात और लगभग एक लाख रुपए कैश की चोरी चोरों ने कर ली है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट