द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी में शातिर अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक साथ बन्द पड़े चार फ्लैट का ताला काटकर अंदर रखे कीमती समानों और कैश की चोरी की गई है. वारदात को अंजाम दे शातिर अपराधी बड़े ही आराम से फरार हो गए. आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे कि जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई, वो एरिया कंटेन्मेंट जोन बना हुआ है. इसके बाद भी शातिर चोर बीती रात को वहां घुसे और चोरी कर चलते बने.
कंटेन्मेंट जोन में चोरी का यह मामला पटना में आलमगंज थाना के तहत कुम्हरार रेलवे गुमटी के पास स्थित पाटलिग्राम अपार्टमेंट के डी ब्लॉक की है. फ्लैट नम्बर 201, 204, 301 और 603 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इन फ्लैटों में रहने वाले लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे.
बाहर से बंद थी कुंडी
चार फ्लैटों में चोरी की वारदात को बुधवार की देर रात एक बजे के बाद अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. गुरुवार की सुबह इस बात का पता तब चला, जब डी ब्लॉक में फ्लैट नम्बर 302 का परिवार उठा और मेन गेट को खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुला. इसके बाद उस परिवार ने फोर्थ फ्लोर के एक परिवार को कॉल किया. जब वो लोग नीचे आये तो पता चला की थर्ड फ्लोर पर फ्लैट नम्बर 302, 303 और 304 को बाहर से किसी ने लॉक कर रखा था. जब 301 के गेट पर नजर पड़ी तो लॉक टूट हुआ मिला और फ्लैट के अंदर का पूरा गेट खुला हुआ मिला. तब जाकर पता चला की अंदर चोरी हुई है. इसके बाद ही हर फ्लोर को वहां रह रहे लोगों ने खंगाला.
नहीं हो पाया सही आंकलन
किस फ्लैट में कितने की चोरी हुई? यह किसी को पता नहीं है. इसका सही आंकलन अब तक सामने नहीं आया है. दरअसल, फ्लैट नंबर 201 और 204 का परिवार कुछ दिन पहले ही पटना से बाहर गया है. फ्लैट नंबर 301 वेटनरी डॉक्टर गणेश कुमार का है. इनकी पोस्टिंग बांका जिले में है और इनका परिवार भी वहीं हैं. फ्लैट नम्बर 604 एक महिला रहती थीं. पिछले छह महीने से वो अमेरिका गई हुई हैं. उनका बेटा वहीं रहता है. इनके वापस लौटने के बाद ही चोरी का सही आंकलन हो पाएगा. हालांकि जिस हिसाब से हर फ्लैट का लॉक काटा गया है और वहां चोरी की गई, उससे पता चलता है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे.