द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पूरे देश के साथ-साथ बिहार भी इस समय कोरोना के कहर से जुझ रहा है. लेकिन चोरों का आतंक जारी है. ताजा मामला पटना के किदवईपुरी इलाके की है. जहां चोरों ने पोस्ट ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि कोतवाली थाना अंतर्गत किदवईपुरी पोस्ट ऑफिस में बुधवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

आपको बता दें कि इस महामारी में भी चोर शांत नहीं दिख रहे हैं. राजधानी में अपराधी और चोर अपना काम कर रहे हैं. बता दिया जाए इस लॉनडाउन में अभी तक राजधानी में दो की हत्या हो चुकी है और दो जगहों पर चोरी हुई है. पुलिस एक और लॉकडाउन का पालन करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर चोरों ने डाकघर में इस घटना को अंजाम दिया है.

राजन कुमार की रिपोर्ट