BANKA: बांका के चांदन प्रखंड मुख्यालय के हाट के बगल में चोर का एक बड़ा गिरोह बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा। लेकिन सिर्फ एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जबकि दो अन्य घरो में चोरी को अंजाम नही दिया जा सका। चोरी की पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से पता चलता है कि चोर की संख्या दर्जनों में थी और सभी हथियारो से लैस था।
बताते चलें कि चोरों का बड़ा गिरोह सबसे पहले मिस्त्री टोला के दिलीप शर्मा और नरेंद्र मिस्त्री के घर में चोरी का प्रयास किया, लेकिन घर वाले के जाग जाने से चोर वहां से घटना को अंजाम दिये वापस भाग गया। लेकिन करीब दो बजे चोरों ने जनवितरण विक्रेता अकबर अली के आवास पर मुख्य गेट सहित कुल पांच ताला काट कर दुकान के गल्ले से 15 हजार नकद औऱ करीब 10 हजार का एक खस्सी चोरों ने चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी सुबह स्वजनों को हुई।
आपको बता दें कि इस संबंध में लिखित आवेदन थाने को दे दिया गया है। चोरी की सारी घटना अकबर अली के घर लगे सीसी कैमरा में साफ दिख रहा है। थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के पहचान का करने का प्रयास किया जाएगा
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट