PATNA :पटना में इस दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। दरसरल मामला पटना के सिपारा पुल के समीप दो टाइल्स दुकान में एक साथ चोरी की हुई है। आपको बता दें कि मामला पटना के बेउर थाना अंतर्गत क्षेत्र की है जहां पर चोर ने दुकान को काटकर प्रवेश किया है। जिसके बाद चोर ने एक दुकान से ₹2लाख से अधिक का कैश फरार है।
इतना ही नहीं और दूसरे दुकान से करीबन 40 से 50 हजार कैश लेकर और एक सैमसंग का मोबाइल और लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर एलसीडी तमाम समान उखाड़कर ले गए। बता दें ,मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर ऑनर से जानकारी जुटा रही है।
साथ ही दोनों दुकानदार द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दिया गया है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस जांच में जुट गई है.सागर फलोरिग टाइल्स दुकान का पहला नाम है और दूसरे दुकान का एजीएल टाइल्स दुकान का नाम है जिसमें ऊपर किस लिंग काटकर चोरी कर आसानी से चोर फरार हो गए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट